Sunday, October 11, 2009

दिल्ली की जीत ने भारतीय टीम का खाता खोला

नई दिल्ली। वीरेंद्र सहवाग और दिनेश कार्तिक के विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद ड्रिक नैन्स [4 विकेट] के जबर्दस्त झटकों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने चैंपियंस लीग ट्वंटी-20 के सातवें मुकाबले में व्याम्बा पर 50 रन से शानदार जीत हासिल कर लिया। दिल्ली इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय टीम है।

अति महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली के सभी खिलाडि़यों ने अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए व्याम्बा को लक्ष्य से काफी दूर रखा। व्याम्बा ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 120 रन बनाए। व्याम्बा की ओर से महेला जयवर्धने से एकल संघर्ष करते हुए 53 रन का योगदान दिया। जयवर्धने के अलावा कालुतुंगा [10], इसुरू उड़ाना [11] व नुवान जोएसा [21] ही दहाई का आंकड़ा छू सके। वही दिल्ली के लिए नैन्स ने चार और मैक्ग्रा ने दो विकेट झटके।

इससे पूर्व टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेयरडेविल्स ने वीरेंद्र सहवाग [66] और दिनेश कार्तिक [61] के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाए। डेयरडेविल्स को पहले मुकाबले में विक्टोरिया से सात विकेट से शिकस्त मिली थी।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य लेकर उतरे व्याम्बा के बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही दिल्ली के गेंदबाजों ने अंकुश लगाना शुरू कर दिया। पारी के दूसरे ओवर में ही नैन्स ने महेला उडावटे [2] का विकेट चटकाकर श्रीलंकाई टीम को पहला तगड़ा झटका दिया। नैन्स ने अपने अगले ओवर में माइकल वेंडोर्ट [9] को बोल्ड कर मैच में दूसरा विकेट लिया। तीसरे विकेट के लिए महेला जयवर्धने ने कुलातुंगा के साथ पारी संवारने की कोशिश की लेकिन अमित मिश्रा की फिरकी के आगे यह योजना सफल नहीं हो सकी। मिश्रा ने कुलातुंगा को 10 रन के निजी स्कोर पर ओवैस शाह के हाथों कैच आउट कराया।

31 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में फंसी व्याम्बा के लि

in reference to:

"दिल्ली की जीत ने भारतीय टीम का खाता खोला"
- Cricket News | Cricket Headlines | Hindi Cricket News | Cricket Match Results | Cricket - Yahoo! Jagran Cricket (view on Google Sidewiki)

Wednesday, April 8, 2009